40 हजार भारतीयों को यूरोप में नौकरी! - Zee News हिंदी

40 हजार भारतीयों को यूरोप में नौकरी!

लंदन : यूरोपीय संघ और भारत के बीच एक गोपनीय व्यापार योजना के तहत कम से कम 40 हजार भारतीयों को यूरोप में काम करने की अनुमति दी जाएगी जिनमें अकेले ब्रिटेन में 12 हजार भारतीय होंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में लीक दस्तावेजों के हवाले से यह जानकारी दी गयी है।

 

यूरोपीय संघ ने प्रस्ताव दिया है कि 40 हजार भारतीय कामगारों केा बिना किसी श्रम बाजार परीक्षण के यूरोप में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी और यह भारत के साथ निर्यात कारोबार को बढ़ावा देने की योजना का हिस्सा होगा। डेली मेल ने ‘ईयू : इंडिया फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ की लीक प्रति का हवाला देते हुए यह खबर प्रकाशित की है। इस योजना पर इस वर्ष हस्ताक्षर किया जाना है।

 

दैनिक ने लिखा है कि इस योजना के तहत यूरोप में कार्यरत भारतीय कंपनियों को अस्थायी कामगारों को यूरोपीय संघ में लाने की अनुमति होगी। इस योजना का सर्वाधिक लाभ आईटी कामगारों को मिलेगा जो पहले ही बड़ी संख्या में भारत से ब्रिटेन पहुंचे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 17:47

comments powered by Disqus