‘48-48% वोट हासिल कर सकते हैं ओबामा और रोमनी’

‘48-48% वोट हासिल कर सकते हैं ओबामा और रोमनी’

‘48-48% वोट हासिल कर सकते हैं ओबामा और रोमनी’वाशिंगटन : अमेरिका में एक ओर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर महज कुछ ही घंटे बचे हैं वहीं बराक ओबामा और उनके प्रतिद्वंद्वी रोमनी महत्वपूर्ण राज्यों में मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अंतिम कोशिश में जुटे हैं।

व्हाइट हाउस को लेकर जंग में मंगलवार को चुनाव से पहले अंतिम सप्ताहांत में अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है लेकिन अभी भी कुछ स्पष्ट उभरकर सामने नहीं आया है।

वाशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज की ताजा राष्ट्रीय रायशुमारी में काफी निकट का मुकाबला रहने की उम्मीद है। ओबामा और रोमनी दोनों को 48-48 फीसदी वोट हासिल हो सकता है।

हालांकि,चुनाव पंडितों ने अहम मुकाबले में मौजूदा राष्ट्रपति को हल्की बढ़त दी है। चुनाव में काफी नजदीकी मुकाबला देखने को मिलेगा।

सुस्त अर्थव्यवस्था और विपक्ष की ओर से तमाम तरह के हमलों का सामना कर रहे 51 वर्षीय ओबामा अपने अधूरे काम को पूरा करने के लिए एक और कार्यकाल चाहते हैं।

ओबामा पूर्व रिपब्लिकन प्रशासन की गलत नीतियों की शिकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ और समय की मांग कर रहे हैं वहीं रोमनी मतदाताओं को यह समझाने में जुटे रहे कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था गलत पटरी पर है और इसमें पूरी तरह से बदलाव की जरूरत है।

दिनों दिन चुनाव अभियान लगातार दिलचस्प होता गया। दोनों ओर से एक दूसरे पर निजी आरोप भी लगाए गए और इस दौरान लाखों डॉलर खर्च हुआ।

सबसे नवीनतम सीएनएन सर्वेक्षण में ओबामा केवल एक अंक से रोमनी पर भारी पड़े। ओबामा को 48 और रोमनी को 47 प्रतिशत वोट के साथ मुकाबला काफी नजदीकी रहने की उम्मीद जताई गई।

मंगलवार को चुनाव आरंभ होने से कुछ घंटे पहले विस्कोंसिन में ओबामा का चुनाव अभियान खत्म होगा। इससे पहले वह फ्लोरिडा, कोलराडो और ओहायो भी जाएंगे।

प्रमुख राज्यों के मतदाताओं को अपनी ओर करने की कोशिश के तहत ओबामा और रोमनी कोई कसर बाकी नहीं रख रहे।

वर्जीनिया में एक चुनाव अभियान के दौरान पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी ओबामा के साथ आ जुड़े और जोर-शोर से उनका समर्थन करने का आह्वान किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 19:57

comments powered by Disqus