550 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई 18 को - Zee News हिंदी

550 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई 18 को

जेरुसलम : कैदियों की अदला-बदली समझौते के तहत इजरायल 550 फिलिस्तीनी और अरब नागरिकों को रिहा करेगा। यह समझौता हमास के साथ हुआ था। इजरायली जेल सेवा के मुताबिक, इजरायल सरकार के निर्णय के अनुसार रविवार 18 दिसंबर को 550 कैदियों को रिहा किया जाएगा। गुरुवार रात को प्रारम्भिक जांच एवं चिकित्सकीय परीक्षण के बाद कैदियों को दो बंदी गृहों में ले जाया जाएगा। वहां से उन्हें गाजा एवं वेस्ट बैंक के लिए भेजा जाएगा।

 

स्थानीय समाचार सेवा ‘नेट न्यूज सर्विस’ के अनुसार, इनमें से 400 कैदियों ने अपनी दो तिहाई सजा पूरी कर ली है। हमास के कब्‍जे में अपने सैनिक गिलाड शालित को मुक्त कराने के लिए हुए इस समझौते के तहत इजराइल को 1,027 कैदी छोड़ने थे। यह समझौते का दूसरा एवं अंतिम चरण है। इससे पहले 18 अक्टूबर को 477 कैदियों को इजरायल ने रिहा किया था। उसी दिन गिलाड पांच साल के बाद वापस अपने देश लौटा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 16:23

comments powered by Disqus