Last Updated: Friday, December 23, 2011, 15:10
बीजिंग : चीन ने अपने नागरिकों के लिए अगले साल कम से कम 70 लाख सस्ते मकान बनाने की योजना बनाई है। निम्न आय वर्ग की तरफ से आवास की मांग बढ़ने के बीच सरकार ने यह योजना बनाई है।
आवास और शहरी ग्रामीण विकास मंत्री जिआंग वेक्सिन ने एक बैठक में कहा कि इसमें नए मकान तथा वे पुराने मकान भी शामिल होंगे जिनकी मरम्मत की जाएगी। सार्वजनिक क्षेत्र की शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने मंत्री के हवाले से कहा कि निम्न आय समूह की तरफ से बढ़ रही मांग के बीच सरकार ने सस्ते मकान बनाने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पहली बार मकान खरीद रहे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 20:40