Last Updated: Tuesday, September 13, 2011, 12:10
न्यूयॉर्क : अमेरिका के दैनिक अखबार ‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ में 9/11 आतंकी हमले की 10वीं बरसी पर पाकिस्तान द्वारा दिया गया विज्ञापन पाठकों को रास नहीं आया. पाठकों ने इस विज्ञापन को मजाक करार देते हुए सवाल उठाया है कि एक ऐसा देश आतंकवाद से पीड़ित होने का दावा कैसे कर सकता है जहां खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन वर्षों सुरक्षित छिपा रहा.‘लांग वार जर्नल’ के ब्लाग ‘द थ्रेट मैट्रिक्स’ में आधे पेज के विज्ञापन में पाठकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसमें आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक युद्ध पर विश्लेषण और रिपोर्टिंग पर ध्यान दिया जाता है. इस ब्लॉग पर दर्जनों टिप्पणियों में एक में लिखा गया कि यह काफी हास्यास्पद है. एक अन्य पाठक ने टिप्पणी की कि अच्छा होगा अगर आप तालिबान, अलकायदा के हमदर्द आईएसआई पर लगाम कसें और फिर भारी हथियारों का प्रयोग करने वाले संगठनों पर हमला बोलें.विज्ञापन में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीर छपी है और पाकिस्तान ने पूछा है कि कौन सा देश आपकी शांति के लिए ज्यादा काम कर सकता है. इस विज्ञापन में बम विस्फोटों के आंकड़े दिए गए हैं जिसमें पाकिस्तान के नेताओं, जनता और सैनिकों के खिलाफ हत्या की योजनाएं शामिल हैं. इसमें कहा गया कि 18 करोड़ का देश दुनिया के सात अरब लोगों के भविष्य के लिए लड़ रहा है.एक अन्य पाठक ने लिखा कि एक दशक तक आराम से जीवन बिताने वाले ओसामा बिन लादेन या हक्कानी नेटवर्क या क्वेटा शूरा के बारे में अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. एक अन्य टिप्पणी में कहा गया कि एक देश जो वैश्विक आतंकवाद का केन्द्र है, जिसके खिलाफ 1980 के दशक से आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चलाने के सबूत हैं, जो नाटो सैनिकों की हत्या करने वाले अफगान तालिबान को संरक्षण देता है, वह आतंकवाद से पीड़ित होने का दावा कर रहा है.
First Published: Tuesday, September 13, 2011, 17:40