Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 21:19
न्यूयार्क : अमेरिकियों ने 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की 12वीं बरसी के मौके पर आज न्यूयार्क और वाशिंगटन में श्रद्धांजलि और शोक सभाओं का आयोजन किया। राष्ट्रपति बराक ओबामा, उपराष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नियों ने व्हाइट हाउस प्रांगण में एक मिनट का मौन रखा।
न्यूयार्क में हमलों में मारे गये लोगों के रिश्तेदारों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के स्थल ग्राउंड जीरो पर एकत्रित होकर मृतकों को याद किया। न्यूयार्क के पूर्व मेयर रूडोल्फ गिउलियानी को कार्यक्रम के समापन के दौरान आंसू पोंछते देखा गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 21:19