Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 11:00

लंदन : बीबीसी के पूर्व प्रसारक स्टुअर्ट हॉल को लड़कियों के खिलाफ 14 यौन अपराधों का दोषी पाए जाने पर 15 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। इन लड़कियों में नौ साल की एक छोटी बच्ची भी शामिल है। 83 वर्ष के हॉल ने शुरू में इन आरोपों से इंकार किया था, लेकिन छह सप्ताह पहले उसने इन अपराधों की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद उन्हें आज सजा सुनाई गई।
यह यौन अपराध 1967 और 1986 के बीच किए गए। अभियोजन ने कहा कि हॉल एक अवसरवादी शिकारी था। बीबीसी ने हॉल द्वारा अपराध कुबूल किए जाने के बाद कहा कि यह घटनाक्रम हैरान कर देने वाला है और उसे आगे काम पर नहीं रखा जाएगा। हॉल के वकील ने कहा कि वह अपनी करनी पर शर्मिंदा है और उन लड़कियों से माफी मांगना चाहता है, जिनके साथ उसने अभद्र यौन व्यवहार किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 11:00