Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 09:00
पेशावर : पाकिस्तान की एक अदालत ने ओसामा बिन लादेन को खोजने के अमेरिकी एजेंसी सीआईए के प्रयासों को लेकर निष्कासित 17 स्वास्थ्य कर्मचारियों की नौकरी बहाल करने का आदेश दिया है। ऐबटाबाद में कल यह आदेश दिया गया। मई 2011 में अमेरिका के विशेष बलों ने ओसामा को ऐबटाबाद में ही मार गिराया था।
ऐबटाबाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद कासिम ने कहा, ‘‘हम अदालत का लिखित आदेश आने के बाद उन्हें औपचारिक रूप से बहाल करेंगे।’’ ओसामा के रहने की पुष्टि के लिए सीआईए द्वारा चलाये गये फर्जी टीकाकरण कार्यक्रम में इन 17 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भाग लिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 09:00