Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 21:17
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ रोमेश वाधवानी को जॉन एफ. कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिग आर्ट्स के न्यासी मंडल में नियुक्त किया है। वाधवानी कई सॉफ्टवेयर व आईटी कम्पनियों के संस्थापक हैं।
वाधवानी और केंद्र के अन्य नौ न्यासियों की नियुक्ति की घोषणा करते हुए ओबामा ने कहा, `ये समर्पित पुरुष और महिलाएं अपनी नई भूमिकाओं में अनुभव और प्रतिभा की पूंजी लेकर आएंगे और मुझे इस प्रशासन में उनकी सेवा को लेकर गर्व है। मैं आने वाले महीनों एवं वर्षो में इन सभी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।`
ज्ञात हो कि ओबामा के प्रशासन में भारतीय मूल के कई अमेरिकी वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके पहले किसी भी प्रशासन में इतनी संख्या में भारतवंशी नहीं रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की स्मृति में वर्ष 1971 में स्थापित यह केंद्र अमेरिका में परफार्मिग आर्ट्स का सबसे व्यस्त केंद्र है। यहां प्रतिवर्ष लगभग 20 लाख दर्शकों के लिए 2,000 कला प्रस्तुतियां होती हैं।
व्हाइट हाऊस की एक घोषणा के अनुसार वाधवानी सिम्फनी टेक्नोलॉजी ग्रुप के संस्थापक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। वह मुम्बई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के स्नातक हैं। उन्होंने कारनेगी-मेलॉन युनिवर्सिटी से एमएस और पीएचडी की पीएचडी की उपाधि हासिल की है। वह कैनेडी केंद्र की पहल से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और उन्होंने 2011 में हुए मैक्सिमम इंडिया फेस्टिवल की सह-अध्यक्षता की थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 21:17