LTTE हथियारों के जखीरे का भंडाफोड़ - Zee News हिंदी

LTTE हथियारों के जखीरे का भंडाफोड़

कोलंबो: निर्णायक लड़ाई में तमिल टाइगर्स को परास्त करने के दो साल बाद श्रीलंकाई सुरक्षा बलों ने एलटीटीई द्वारा छुपाये गये 6,250 किलोग्राम विस्फोट बरामद किया है।

मुलैतिवु और किलिनोच्ची जिलों में एलटीटीई के पूर्व ठिकानों पर कल सेना और पुलिस द्वारा चलाए गये एक संयुक्त अभियान के दौरान इन हथियारों की बरामदगी की गयी ।

पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान किलिनोच्ची जिले के इरनामडु और नंतिकाडल में छिपा कर रखे गये हथियारों का भंडाफोड़ किया। यहां पर 6,250 किलो सी-4 विस्फोटक मिला। रेतीले नंतिकालडल दलदली क्षेत्र में तमिल टाइगर्स के प्रमुख नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरन ने अपना अंतिम ठिकाना बना रखा था।

पुलिस प्रवक्ता अधीक्षक अजीत रोहाना ने बताया कि बरामद हुए विस्फोटकों में से यह सबसे बड़ी मात्रा है। उन्होंने कहा कि सैन्य अभियान के दिनों में एलटीटीई द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले एक बंकर में यह विस्फोटक 200 बोरियों में छुपा कर रखा गया था।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 15:52

comments powered by Disqus