Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 08:49
सेलिनास (अमेरिका) : पुलिस ने सोमवार को कहा कि कैलिफोर्निया के एक रेस्तरां के बाहर की भीड़ पर एक बंदूकधारी द्वारा गोलियां चलाने की वजह से दो लोग मारे गए जबकि पांच लोग जख्मी हो गए।
पुलिस को शक है कि रात के वक्त हुई गोलीबारी किसी गिरोह से जुड़ी थी और रेस्तरां के भीतर का झगड़ा सड़कों पर आ गया। सड़क पर एक अज्ञात युवक ने अपनी बंदूक निकाल कर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी। कुछ देर के बाद एक अन्य को मृत घोषित कर दिया गया। एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ है। किसी भी पीड़ित की पहचान नहीं हो पायी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 08:49