VVIP चॉपर डील: सीबीआई टीम इटली के जांचकर्ताओं से मिलेगी -Chopper deal: Indian sleuths to meet Italian prosecutors

VVIP चॉपर डील: सीबीआई टीम इटली के जांचकर्ताओं से मिलेगी

VVIP चॉपर डील: सीबीआई टीम इटली के जांचकर्ताओं से मिलेगी ज़ी न्यूज ब्यूरो

रोम : वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद में दलाली के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई की टीम इटली पहुंच गई है। सीबीआई टीम के अधिकारी इटली के मिलान शहर में उन अधिकारियों से मिलेंगे जो इस मामले की जांच कर रहे हैं। इसके बाद सीबीआई की टीम रोम जाएगी जहां वह इटली के रक्षा और विदेश मंत्रालय के अफसरों से मिलेगी।

इस मामले की जांच इटली सरकार ने भी की है और वहां के जांचकर्ताओं की रिपोर्ट में पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी और उनके परिवार पर आरोप लगाए गए हैं। सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि अगस्टा वेस्टलैंड के 12 हेलीकॉप्टरों के सौदे के लिए क्या कोई दलाली दी गई है। आरोप है कि 3600 करोड़ रूपये के इस सौदे में 360 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई।

हेलीकॉप्टर घोटाला अगस्टा वेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेकानिका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्यूसेप ओर्सी की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सामने आया। ओर्सी को इतालवी अधिकारियों ने भारत के साथ सौदा करने में कंपनी के हेलीकॉप्टर विभाग की मदद के लिए रिश्वत के भुगतान का इंतजाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 09:57

comments powered by Disqus