Last Updated: Monday, July 22, 2013, 19:29

लुधियाना : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अंग्रेजी के बारे में की गई टिप्पणी के लिए उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस ने आज उनसे पूछा कि अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान वह किस भाषा का इस्तेमाल करेंगे।
कांग्रेस नेता एवं सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा अध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि अमेरिका में वह ‘हिन्दी या अवधी या अंग्रेजी’ में बात करेंगे। इस तरह के संकुचित दृष्टिकोण, बंद विचारधारा से वह अब अमेरिका में क्या हासिल करेंगे यह तो वक्त ही बताएगा।
ऐसी खबर है कि दिल्ली में एक कार्यक्रम में सिंह ने देश में ‘अंग्रेजी भाषा’ के व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने पर चिंता जताते हुए कहा था कि इससे हमारी ‘भाषा और संस्कृति’ को नुकसान पहुंचा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 19:29