Last Updated: Friday, May 17, 2013, 22:07

नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिमी मानसून ने शुक्रवार को अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के कुछ इलाकों में दस्तक दी जिससे 4 महीने की वर्षा ऋतु के लिये जमीन तैयार हो गयी। भारतीय मौसमविज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यहां इस संबंध में एक बयान जारी किया।
विभाग ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में बंगाल की खाड़ी के और इलाकों में मानसून के आगे बढ़ने के लिये परिस्थितियां अनुकूल हैं। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मानसून 3 जून को केरल में पहली छीटें बरसायेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 22:07