Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 10:53
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मंगलवार को दायर किए गए 6000 पन्नों के आरोपपत्र के अनुसार अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहिम की बीच में रिकार्ड की गई बातचीत का दो बार जिक्र किया गया है। इस चार्जशीट के अनुसार, दिल्ली पुलिस को दाऊद इब्राहिम के तीन ठिकानों का पता चला है। जिसमें से दो ठिकाने पाकिस्तान के कराची में हैं और एक राजधानी इस्लामाबाद में है। इस चार्जशीट में दाऊद के दो पते भी दिए गए हैं।
पुलिस ने कहा कि दाऊद इब्राहिम के नाम का उल्लेख आरोपपत्र के शुरू में ही किया गया है और उसे मामले में मुख्य आरोपी बताया गया है। दाऊद की बातचीत के बीच में रिकार्ड किए गए अंश के अनुसार, सट्टेबाज रमेश व्यास को दाऊद का फोन आया था। बातचीत के दौरान दाऊद ने व्यास को धमकी देते हुए कहा कि अपने आका और डॉक्टर के प्रति ईमानदार रहो। इस बातचीत में ‘आका’ का संदर्भ सलमान के लिए और ‘डाक्टर’ का संदर्भ दाऊद के सहयोगी जावेद चौटानी के लिए था और दोनों पाकिस्तान से काम करते हैं।
पुलिस ने बताया कि दूसरी बातचीत दाऊद के साथ जावेद चौटानी की हुई। चौटानी ने टिंकू मंडी से भी बात की। सीएफएसएल ने दाऊद की आवाज की पुष्टि की है।
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 10:53