अंडा सेल में ‘घुटन’ महसूस कर रहे संजय दत्त

अंडा सेल में ‘घुटन’ महसूस कर रहे संजय दत्त

अंडा सेल में ‘घुटन’ महसूस कर रहे संजय दत्तमुंबई : कड़ी सुरक्षा वाले मुंबई के आर्थर रोड जेल के ‘अंडा’ सेल में बंद अभिनेता संजय दत्त इसमें ‘घुटन’ महसूस कर रहे हैं और उन्होंने शुक्रवार को टाडा अदालत से गुहार लगाई कि उन्हें दूसरी कोठरी में भेजा जाए क्योंकि वह आतंकवादी नहीं हैं।

अंडा सेल में आम तौर पर संदिग्ध आतंकवादियों और खूंखार अपराधियों को रखा जाता है।

दत्त के वकील रिजवान मर्चेंट ने अदालत से मौखिक गुहार लगाई कि उन्हें आर्थर रोड केंद्रीय कारागार के ‘अंडा’ सेल से किसी अन्य कोठरी में स्थानांतरित किया जाए ‘क्योंकि अभिनेता इस कोठरी में अपर्याप्त हवा की वजह से घुटन महसूस कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि आम तौर पर आतंकवादियों या खूंखार अपराधियों को अंडा सेल में रखा जाता है ताकि सुरक्षा कारणों से उन्हें अन्य कैदियों से अलग रखा जा सके।

रिजवान ने कहा कि दत्त को टाडा के तहत दोषी नहीं ठहराया गया है और वह आतंकवादी नहीं हैं। उन्हें शस्त्र अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया है और उन्हें अंडा सेल में नहीं रखा जाना चाहिए।

वकील ने कहा कि कोठरी में अपर्याप्त हवा है और पर्याप्त रोशनी भी नहीं आती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 10:08

comments powered by Disqus