Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 17:09
नई दिल्ली : सरकार ने अंतरराज्यीय परिषद का पुनर्गठन किया जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होंगे और प्रणव मुखर्जी, पी. चिदंबरम, शरद पवार समेत छह केंद्रीय मंत्री तथा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य होंगे.
एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक अंतरराज्यीय मामलों के समन्वय के लिए स्थापित परिषद के अन्य सदस्यों में कॉरपोरेट मामलों के मंत्री एम. वीरप्पा मोइली, शहरी विकास मंत्री कमलनाथ तथा रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी हैं. परिषद में स्थाई आमंत्रित सदस्यों के तौर पर शामिल छह अन्य मंत्रियों में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, उर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पेट्रोलियम मंत्री एस. जयपाल रेड्डी, सड़क परिवहन मंत्री सी.पी. जोशी, रसायन मंत्री एम.के. अलागिरी और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद हैं.
सरकार ने एक अलग आदेश में अंतरराज्यीय परिषद की स्थाई समिति का पुनर्गठन किया है जिसके अध्यक्ष गृहमंत्री पी. चिदंबरम होंगे. अधिसूचना के अनुसार, अंतरराज्यीय परिषद की स्थाई समिति के सदस्यों में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, कृषि मंत्री शरद पवार, कॉरपोरेट मामलों के मंत्री एम. वीरप्पा मोइली, रसायन मंत्री एम.के. अलागिरी, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी और मिजोरम, तमिलनाडु, पंजाब, त्रिपुरा, उड़ीसा, गुजरात, राजस्थान, केरल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.
(प्रेट्र.)
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 22:41