अंशुमान पर दिग्विजय ने मांगी सफाई - Zee News हिंदी

अंशुमान पर दिग्विजय ने मांगी सफाई

गुना :  झारखंड से राज्यसभा टिकट से वंचित किये गये अंशुमान मिश्र द्वारा लगाये गये आरोपों को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा से स्थिति साफ करने की मांग की है।

 

सिंह ने रविवार शाम संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मिश्र के बयानों ने भाजपा की कलई खोलकर रख दी है। 2जी प्रकरण में मिश्र ने ही शाहिद बलवा (स्वान टेलीकाम) का भाजपा नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी से परिचय कराया था।’ उन्होंने कहा कि खुद जोशी को पहले ही इसका खुलासा करना चाहिये था। उन्होंने पूछा कि जब मिश्र एक समय अच्छे व्यक्ति थे, तो फिर अब उन पर गलत चुनाव का तमगा क्यों लगाया जा रहा है।

 

कांग्रेस महासचिव ने आदर्श सोसायटी मामले में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी एवं अजय संचेती (एक बड़ी निर्माण कम्पनी के मालिक) के बीच रिश्तों पर भी सवाल खड़ा करते हुये मुबई की आदर्श सोसायटी में फ्लैट खरीदने वालों की आर्थिक स्थिति की सीबीआई जांच की मांग की है।

 

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारों को फांसी की सजा का सिख संगठनों द्वारा विरोध करने को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि वह इस सजा पर अमल के समर्थन में हैं।

 

मध्यप्रदेश सरकार को लेकर किये गये प्रश्नों पर उन्होंने आरोप लगाया कि वह भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुयी है। एक चपरासी से लेकर आईएएस अफसर तक छापों में करोड़ों रूपये मिले हैं। क्या होगा, जब मंत्रियों के यहां छापे डाले जायें।  (एजेंसी)

First Published: Monday, March 26, 2012, 09:03

comments powered by Disqus