Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 10:02
नई दिल्ली : कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी विधायक दल का नया नेता चुने जाने पर अखिलेश यादव को बधाई दी और कहा कि उन्हें शीर्ष पद के लिए जनादेश मिला है । पार्टी ने उम्मीद जताई कि वह अपने चुनावी वादों को पूरा करेंगे और अतीत से सबक लेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के रूप में मैं अखिलेश यादव को बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्हें जनादेश प्राप्त हुआ है। मैं उम्मीद करता हूं कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने जो वादे किये हैं वे लागू होंगे और वह अतीत से सबके सीखेंगे।
उल्लेखनीय है कि सपा विधायक दल की बैठक में मुलायम सिंह यादव के पुत्र एवं सांसद अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से नया नेता चुना गया । वह राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 15:32