अगर कार्रवाई की जरूरत है तो होगी : मनमोहन

अगर कार्रवाई की जरूरत है तो होगी : मनमोहन

अगर कार्रवाई की जरूरत है तो होगी : मनमोहननई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार पर की गयी प्रतिकूल टिप्पणी के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि शीर्ष अदालत की टिप्पणियों को देखने के बाद जो भी कार्रवाई की जरूरत है, सरकार करेगी।

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों को अभी पढ़ा नहीं है। इसे पढ़ने के बाद जो भी कार्रवाई की जरूरत है, की जाएगी। प्रधानमंत्री से शीर्ष अदालत के समक्ष कोयला आवंटन मुद्दे पर सरकार को हुई शर्मिन्दगी के बारे में पूछा गया था।

विपक्ष के निशाने पर चल रहे कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है और समझा जाता है कि उन्होंने अदालत की टिप्पणियों के प्रभाव को लेकर चर्चा की है।

अदालत ने कहा है कि सीबीआई के हलफनामे में काफी निराशाजनक बात है क्योंकि कोयला ब्लाक आवंटन पर स्थिति रिपोर्ट को सरकार के साथ साझा करने से पूरी प्रक्रिया पर असर पडा है।

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने 26 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय में दाखिल दो पृष्ठ के हलफनामे में कहा था कि एजेंसी की कोयला ब्लाक आवंटन पर स्थिति रपट को कानून मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय और कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 16:09

comments powered by Disqus