Last Updated: Thursday, September 8, 2011, 10:59
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो नई दिल्ली : इंडियन मुजाहिद्दीन के छोटू नाम के एक सदस्य ने दिल्ली के मीडिया संगठनों को एक और धमकी भरा मेल भेजकर सरकार को चुनौती दी है कि आगामी मंगलवार को हम फिर से एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में धमाका करने वाले हैं. धमाके को होने से कोई रोक नहीं सकता है. इंडियन मुजाहिदीन की ओर से भेजे गए मेल ने गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
इंडियन मुजाहिदीन की तरफ से जो ईमेल मीडिया संगठनों को मिला है उसके अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में किये गए विस्फोट की जिम्मेदारी संगठन ने खुद ली है. मेल भेजने वाले ने इस बात का दावा किया है कि बुधवार को हुए धमाके का हूजी से कोई संबंध नहीं हो सकता है. हमने दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार के दिन ब्लास्ट करने की योजना बहुत पहले ही बनाई थी क्योंकि इस दिन अदालत में भीड़भाड़ रहती है. इस ईमेल में छोटू नाम के शख्स का हस्ताक्षर है जो खुद को मुजाहिदीन का सदस्य होने का दावा कर रहा है.
इस ईमेल में चेतावनी दी गई है कि 13 सितंबर यानी आगामी मंगलवार को एक भीड़भाड़ वाली जगह पर फिर धमाका होगा. ईमेल में कहा गया है, ‘यदि रोक सकते हो रोक लो.’ हाईकोर्ट ब्लास्ट की जांच में जुटी एनआईए इस ईमेल को भी गंभीरता से ले रही है. इंडियन मुजाहिदीन का नाम वाराणसी, बेंगलुरु, हैदराबाद के विस्फोट में सामने आ चुका है.
इससे पहले बुधवार को धमाके के तीन घंटों के बाद ही बांग्लादेश में सक्रिय हूजी की तरफ से ईमेल कुछ मीडिया संगठनों को भेजे गए थे. इस ईमेल में हूजी ने दिल्ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी. सूत्र बताते हैं कि यह ईमेल जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के एक साइबर कैफे से भेजा गया था। एनआईए की एक टीम जम्मू से 180 किलोमीटर दूर किश्तवाड़ जिले के एक साइबर कैफे पहुंची और उसके मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
First Published: Thursday, September 8, 2011, 16:52