अगले सप्ताह हो सकती है आईएमजी की बैठक

अगले सप्ताह हो सकती है आईएमजी की बैठक

नई दिल्ली : अंतर मंत्रालयी समूह (आईएमजी) की दो दिवसीय बैठक अगले सप्ता ह होने की संभावना है, जिसमें वह पहले ही दिन सार्वजनिक कंपनियों (पीएसयू) को आवंटित 13 कोयला खानों के भविष्य पर फैसला कर सकता है।

जिन सरकारी कंपनियों को आवंटित कोयला खानों पर फैसला होने की संभावना है, उनमें छत्तीसगढ़ खान विकास निगम तथा आंध्रप्रदेश बिजली उत्पादन निगम शामिल है। कोयला मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अंतर मंत्रालयी समूह सार्वजनिक कंपनियों को आवंटित 13 कोयला खानों के बारे में सिफारिश 30 अक्टूंबर को कर सकता है। समूह 31 अक्टूबर को 20 खानों के लिए सिफारिश करेगा। समूह द्वारा बैठक के दूसरे दिन नाल्को, एमएमटीसी तथा अन्य कंपनियों के बारे में सिफारिश किए जाने की संभावना है।

कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने हाल ही में कहा था कि समूह ने निजी कंपनियों को आवंटित कोयला खानों की समीक्षा पहले ही कर ली है। समूह ने 51 निजी कंपनियों को आवंटित 31 कोयला खानों की जांच पूरी कर ली है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 16:36

comments powered by Disqus