अगस्टा डील की जांच शुरू करेगी सीबीआई

अगस्टा डील की जांच शुरू करेगी सीबीआई

अगस्टा डील की जांच शुरू करेगी सीबीआईनई दिल्ली : एक इतालवी एयरोस्पेस फर्म द्वारा भारत में अतिविशिष्ट लोगों को लाने-ले जाने के लिए 3600 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे जाने वाले हेलिकॉप्टर सौदे में कथित तौर पर 362 करोड़ रुपये की रिश्वत दिए जाने के मामले की सीबीआई जल्द जांच शुरू करेगी।

एजेंसी को रक्षा मंत्रालय से एक शिकायत मिली जिसमें 12 हेलिकॉप्टरों की खरीद में कथित तौर पर रिश्वत दिए जाने के मामले की जांच की मांग की गई है। इस हेलिकॉप्टर का उत्पादन ऑगस्टा वेस्टलैंड की सहायक कंपनी फिनमेकैनिका करती है।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच की जाए या प्राथमिकी दर्ज की जाए इस संबंध में फैसला आज शाम होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी जांच शुरू करने के बाद रक्षा मंत्रालय को हेलिकॉप्टरों की खरीद से संबंधित सभी सामग्री प्रदान करने को कहेगी ताकि इस बात को देखा जा सके कि क्या कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए किसी विनिर्देश में संशोधन किया गया था। सूत्रों ने बताया कि चूंकि शिकायत सुबह मिली इसलिए यह अब भी जांच की प्रक्रिया में है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 15:27

comments powered by Disqus