Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 10:25
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में नया मोड़ आ गया है। हेलीकॉप्टर रिश्वत कांड में शक के घेरे में आए पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एस पी त्यागी ने इस मामले में तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे ब्रजेश मिश्र पर उंगली उठा दी है।
पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि हेलीकॉप्टर के मानक तय करने में उनकी कोई भूमिका थी ही नहीं।
एस पी त्यागी ने कहा कि हेलीकॉप्टर की ऊंचाई के लिए तय पैरामीटर वर्ष 2003 में बदले गए। जो उस समय के तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र ने ऐसा करने को कहा था। यही नहीं त्यागी के ने यह भी दावा किया कि ठेके का नियम बदलने का फैसला तत्कालीन पीएमओ का था।
त्यागी के मुताबिक ब्रजेश मिश्र ने ही लिखित तौर पर हेलीकॉप्टर की ऊंचाई कम रखने की सलाह दी थी। भारतीय वायुसेना का इससे कोई लेना देना नहीं था। पूर्व एयरचीफ के इस बयान ने घोटाले का रुख बीजेपी की तरफ मोड़ दिया है।
गौरतलब है कि वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में घोटाले की बात सामने आने के बाद अगस्तावेस्टलैंड से तीन हेलीकॉप्टरों की अगले महीने होने वाली आपूर्ति को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। इसके साथ ही बाकी छह हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई है जिनकी आपूर्ति बाद में होनी थी। भारत को 12 हेलीकाप्टरों में से तीन हेलीकाप्टर पहले ही प्राप्त हो चुके हैं जिसके लिए 3600 करोड़ रुपये का सौदा वर्ष 2010 में हुआ था।
First Published: Thursday, February 14, 2013, 10:24