अगस्टा हेलीकॉप्टर डील: त्यागी समेत सभी आरोपियों के अकाउंट सील

अगस्टा हेलीकॉप्टर डील: त्यागी समेत सभी आरोपियों के अकाउंट सील

अगस्टा हेलीकॉप्टर डील: त्यागी समेत सभी आरोपियों के अकाउंट सीलनई दिल्ली: सीबीआई ने 3600 करोड़ रूपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में आरोपित के रूप में नामित भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस. पी. त्यागी और अन्य भारतीयों के बैंक खातों के परिचालन पर रोक लगा दी है।

एजेंसी सूत्रों ने आज यहां कहा कि सीबीआई ने प्राथमिकी में नामित ‘तमाम भारतीय आरोपितों के कुछ बैंक खातों’’ के परिचालन पर रोक लगा दी है।

उन्होंने बताया कि सीबीआई कथित घोटाले में नामित भारतीय कंपनियों - एयरोमैट्रिक्स इन्फो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड और आईडीएस इन्फोटेक के बैंक खातों के परिचालन पर पहले ही रोक लगा चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान त्यागी के चचेरे भाइयों ( संजीव उर्फ जूली, राजीव उर्फ डोक्सा और संदीप )के बैंक खातों के परिचालन पर भी रोक लगाई जा चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी में नामित अन्य जिन भारतीयों के बैंक खातों के परिचालन पर सीबीआई ने रोक लगाई है उनमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष बागरोडिया के भाई सतीश बागरोडिया शामिल हैं। सतीश बागरोडिया आईडीएस इन्फोटेक के अध्यक्ष हैं। इस कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रताप अगरवाल और एयरोमैट्रिक्स के सीईओ प्रवीण बख्शी तथा कानूनी सलाहकार गौतम खतान के बैंक खातों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है।

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में सभी आरोपितों पर भारतीय दंड संहिता के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक षड़यंत्र एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप लगाए हैं। त्यागी भारतीय वायुसेना के पहले प्रमुख हैं जिन्हें सीबीआई ने किसी भ्रष्टाचार या आपराधिक मामले में नामित किया है।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि वायुसेना प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान त्यागी और उनकी मंजूरी से भारतीय वायुसेना ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों के लिए अनिवार्य अर्हता के रूप में सेवा उच्च सीमा (सर्विस सीलिंग) 6000 मीटर से घटा कर 4500 मीटर करने पर सहमत हो गई जिसका वह सुरक्षा एवं अन्य संबंधित कारणों के आधार पर कड़ा विरोध कर रही थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 16:03

comments powered by Disqus