‘अगस्ता को काली सूची में डालने पर अभी फैसला नहीं’

‘अगस्ता को काली सूची में डालने पर अभी फैसला नहीं’

‘अगस्ता को काली सूची में डालने पर अभी फैसला नहीं’ नई दिल्ली : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने बुधवार को कहा कि रिश्वत देने की आरोपी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड को काली सूची में डाले जाने के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है और इस दिशा में ऐसा कोई भी कदम सीबीआई जांच के नतीजे पर निर्भर करेगा।

एंटनी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी को काली सूची में डालने के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

रक्षा मंत्रालय ने 55.62 करोड़ यूरो की लागत से 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टरों की आपूर्ति के लिए अगस्ता वेस्टलैंड के साथ फरवरी 2010 में एक संविदा पर हस्ताक्षर किए थे।

उन्होंने सी एम रमेश के एक सवाल के जवाब में कहा कि संविदा को निरस्त करने के संबंध में फैसला सीबीआई की जांच के परिणाम पर निर्भर करेगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या सीबीआई इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि प्रथम दृष्टया इस सौदे में भ्रष्टाचार का मामला है, एंटनी ने कहा कि प्राथमिकी में संबंधित व्यक्तियों व बिचौलियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र सरकारी पद का दुरूपयोग, गैरकानूनी रूप से लाभ लेने जैसे आरोप शामिल हैं।

रक्षा मंत्री एंटनी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रालय को इटली से दस्तावेजों का प्रारंभिक सेट प्राप्त हुआ है। इसमें प्रारंभिक जांच और तलाशी के संबंध में अदालत द्वारा दिए गए आदेश की प्रतिलिपि शामिल है। उनसे सवाल किया गया था कि क्या सरकार ने वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले क संबंध में इटली से सभी संगत दस्तावेजों की मांग की है?
एंटनी ने कहा कि कानूनी सहायता के लिए विभिन्न देशों को भेजे जाने वाले अनुरोध पत्र (लेटर रोगेटरीज) सीबीआई द्वारा तैयार किए जा रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि वायुसेना अमेरिका की बोइंग कंपनी से चिपूम सीएव-47 एफहेवी लिफ्ट हेलीकाप्टर और अपाचे हेलीकाप्टरों की आपूर्ति संबंधी मामले पर गौर कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 19:14

comments powered by Disqus