Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 00:21
नई दिल्ली : वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदा हथियाने के लिए रिश्वत देने के आरोपों का सामना कर रही अगस्तावेस्टलैंड ने शुक्रवार सौदा रद्द करने संबंधी भारत के कारण बताओ नोटिस का यह कहते हुए जवाब दिया कि वह किसी गलत कार्य में लिप्त नहीं थी।
रक्षा मंत्रालय ने कारण बताओ नोटिस पर जवाब देने के लिए कंपनी को आज तक का समय दिया था जिसमें पूछा गया था कि उस पर लगे रिश्वत के आरोपों के मद्देनजर क्यों ना सौदे को रद्द कर दिया जाए। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि 3600 करोड़ रुपये के इस सौदे के भविष्य पर अगले कुछ दिनों में निर्णय किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि वे इतालवी कंपनी की ओर से भेजे गए जवाब के साथ ही मंत्रालय की एक सदस्यीय टीम द्वारा इटली से लाये गए सबूत पर गौर करेंगे और सौदे के भविष्य पर अगले कुछ दिनों में फैसला करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 00:21