अगस्ता से कोई डील वार्ता नहीं: दिल्ली पुलिस

अगस्ता से कोई डील वार्ता नहीं: दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए उसने कभी भी इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से बातचीत नहीं की। यह कंपनी 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदे में रिश्वत देने के आरोपों को लेकर विवादों में फंसी हुई है।

दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार से जब पूछा गया कि क्या हेलिकॉप्टरों की खरीद को लेकर दिल्ली पुलिस ने कंपनी से कोई बातचीत की थी तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं। हमने ऐसा कुछ सोचा भी नहीं था।’ वह इन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि दस्तावेजों से पता चलता है कि अगस्ता वेस्टलैंड ने एक कम्पनी को दिल्ली पुलिस को हेलीकाप्टरों और कल-पुर्जों की आपूर्ति का सौदा करा देने की स्थिति में कमीशन की पेशकश की थी।

उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मैं विशेष पुलिस आयुक्त (प्रशासन) था। यह विचार हमारे दिमाग में आया तक नहीं।’ एक पुलिसकर्मी पर भाजपा नेता अरुण जेटली के कॉल डिटेल हासिल करने का प्रयास करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि जांच जारी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 15:24

comments powered by Disqus