Last Updated: Friday, September 30, 2011, 05:31
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोउड़ीसा: भारत ने शुक्रवार को अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. शुक्रवार को उड़ीसा के व्हीलर आइलैंड से अग्नि-2 मिसाइल का परीक्षण किया गया. यह परीक्षण सेना के इस्तेमाल के लिए किया जा रहा है.यह मिसाइल सतह से सतह तक मार करने में सक्षम हैं।
पहले इस मिसाइल का परीक्षण 29 अगस्त को होना था, लेकिन आख़िरी वक्त में आई तकनीकी समस्या के कारण इसे आगे के लिए स्थगित कर दिया गया था. सेना पहले ही इस मिसाइल को अपने भंडार में शामिल कर चुकी है और इसमें परमाणु हथियारों को 2500 किलोमीटर की दूरी तक ले जाने की क्षमता है.
First Published: Friday, September 30, 2011, 12:10