अग्नि-5 का उत्पादन 1 साल में: DRDO - Zee News हिंदी

अग्नि-5 का उत्पादन 1 साल में: DRDO

नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अध्यक्ष वीके सारस्वत ने आज कहा कि अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद भारत एक बड़ी मिसाइल शक्ति के तौर पर उभरा है और इस हथियार प्रणाली का उत्पादन एक साल में शुरू हो जाएगा।

 

सतह से सतह पर मार करने वाली और 5000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण के बाद सारस्वत ने कहा, ‘इस प्रक्षेपण ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत के पास इस श्रेणी के मिसाइल को डिजाइन करने, विकसित और निर्मित करने की क्षमता है और हम आज मिसाइल शक्ति हैं।’

 

डीआरडीओ प्रमुख ने कहा कि देश की सामरिक रक्षा तैयारियों में मिसाइल का प्रक्षेपण महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने बताया, ‘हम दो और परीक्षण करने जा रहे हैं और ये संपुष्टि परीक्षण होंगे और फिर हम इनका उत्पादन शुरू कर देंगे। इसमें अधिक से अधिक एक साल लगेगा।’ सारस्वत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मिसाइल अगले दो सालों में सशस्त्र बलों में शामिल हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 20, 2012, 00:40

comments powered by Disqus