Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 05:22
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) अग्नि-5 के पहले परीक्षण प्रक्षेपण को ‘बड़ी सफलता’ और ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ बताया।
मिसाइल की परीक्षण उड़ान को सफल घोषित किए जाने के बाद एंटनी ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख डॉ. वीके सारस्वत को फोन करके बधाई दी और कहा, ‘आज राष्ट्र का गौरव और बढ़ गया है। हम उन संभ्रांत देशों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिनके पास आईसीबीएम क्षमता है।’
उन्होंने कहा, ‘अग्नि-5 की सटीक सफलता देश के मिसाइल शोध और विकास कार्यक्रम में एक मील का पत्थर है।’ 5000 किलोमीटर तक मार करने और परमाणु शक्ति संपन्न अग्नि-5 का प्रक्षेपण आज सुबह 8 बजकर 07 मिनट पर ओडिशा के व्हीलर आइलैंड से एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया और इसे दक्षिणी हिंद महासागर में अपने लक्ष्य तक पहुंचने में 15 मिनट का समय लगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 11:12