Last Updated: Friday, September 2, 2011, 06:32

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले के मुख्य आरोपी अजमल कसाब की याचिका स्वीकार कर ली है.
कोर्ट ने कसाब से जुड़े सारे कागज़ात और रिकॉर्ड मंगवाए हैं.
कसाब ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है जिसमें उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी.
कसाब की अपील के बाद सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में दो प्रमुख साजिशकर्ता फहीम अंसारी और शहाबुद्दीन अहमद को बरी किए जाने के खिलाफ अपील दायर की है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर भी सुनवाई करेगी.
26/11 मुंबई आतंकी हमले में कसाब ने बॉम्बे हॉईकोर्ट के उस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है जिसमें उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी. कसाब ने जेल अधिकारियों के माध्यम से यह याचिका सुप्रीम में दाखिल की थी.
इस याचिका में कसाब ने फांसी की सजा को माफ किए जाने की अपील की है.
अगर सुप्रीम कोर्ट भी कसाब की फांसी की सजा को बरकरार रखती है तो वह राष्ट्रपति से माफी की अपील कर सकता है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसी साल 21 फरवरी को कसाब को फांसी की सजा सुनाई थी.
26/11 के मुंबई आतंकी हमले में कसाब शामिल था उसमें 166 लोगों की जान गई थी. इस हमले में कसाब के साथ शामिल बाकी 9 आतंकी मारे गए थे. इसके बाद कसाब को 80 मामलों में दोषी पाया गया था.
इस आतंकी हमले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के कई सीनियर पुलिस अधिकारी भी मारे गए थे. कसाब ने अन्य आतंकियों के साथ मिलकर यहां के 3 बड़े होटलों पर भी हमला किया था.
First Published: Friday, September 2, 2011, 12:04