Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 09:45
नई दिल्ली : राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइदनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद के मद्देनजर रेलवे अजमेर-दिल्ली दुरंतो ट्रेन को 28 मई को हरी झंडी दिखाएगी। गौरतलब है कि रेल बजट में अजमेर-दिल्ली के लिए दुरंतो ट्रेन चलाने का वादा किया गया था।
एक विज्ञप्ति के मुताबिक, हफ्ते में दो बार जाने वाली गैर-वातानुकुलित अजमेर- हजरत निजामुद्दीन दुरंतो ट्रेन अजमेर से हर शुक्रवार और रविवार को सुबह 5:50 बजे चलेगी और उसी दिन 12:35 बजे दिन में हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 09:45