Last Updated: Monday, July 30, 2012, 18:12
नई दिल्ली : अजमेर शरीफ की दरगाह के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की ओर से पांच करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा किए जाने के बावजूद अब तक यह राशि दरगाह को नहीं मिल पाने की रिपोर्ट के बीच सोमवार को यहां पाकिस्तान के उच्चायोग ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया में है और जल्द ही वादे पूरे किए जाएंगे।
पाकिस्तान उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने जो घोषणा की थी, उसे हकीकत में बदलने के लिए प्रक्रिया जारी है। उच्चायोग ने इस संबंध में सहयोग के लिए भारत सरकार, राज्य प्राधिकरण तथा दरगाह समिति को धन्यवाद दिया। जरदारी ने इस साल आठ अप्रैल को अपने एक दिवसीय भारत दौरे के दौरान दरगाह के लिए पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। यह राशि अब तक दरगाह को नहीं मिली थी।
उच्चायोग के प्रबंधकों में इसे लेकर भ्रम की स्थिति थी। दरगाह समिति के एक अधिकारी को उद्धृत करते हुए मीडिया में इस आशय की रिपोर्ट छपी थी कि इस्लामिक राज्य के प्रमुख दरगाह में किया गया अपना वादा पूरा नहीं कर पाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 18:12