Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 14:35
नई दिल्ली : विपक्षी दलों ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह के खिलाफ संसद के सत्र में रहने के बावजूद नीतिगत बयान बाहर दिए जाने को लेकर मंगलवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। नोटिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल (यूनाइटेड) तथा वामपंथी दलों ने दिया। भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के गुरुदास दासगुप्ता और जद (यु) के शरद यादव ने नोटिस दिया।
भाजपा के नेता ने आरोप लगाया कि उड्डयन मंत्री ऐसे समय में नीतिगत मामलों को लेकर बयान दे रहे हैं, जबकि संसद का सत्र चल रहा है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता बासुदेव आचार्य ने कहा कि अजित ने टेलीविजन चैनल पर एयर इंडिया के निजीकरण को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसे में जबकि संसद का सत्र चल रहा है, कोई मंत्री कैसे बाहर बयान दे सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 20:05