Last Updated: Friday, September 27, 2013, 22:06

लखनऊ : देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें जीवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कमी हर कदम पर खलती है। आडवाणी ने वाजपेयी की इच्छा पूरी करने के लिए स्थानीय सांसद लालजी टंडन को धन्यवाद भी दिया। राजधानी लखनऊ में साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण अवसर पर आडवाणी ने यह बातें कहीं। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भी मौजूद थे।
आडवाणी ने कहा, `अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने ऐसा कार्यक्रम कार्यक्रम कभी नहीं देखा। यह सभागार असाधारण है। अटल जी की परिकल्पना आज साकार हुई, यह देखकर बहुत खुशी हो रही है। इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
आज यदि अटल जी यहां होते तो वह भी बहुत खुश होते। उनके प्रयासों की वजह से ही इतना बड़ा सभागार मूर्त रूप ले पाया है इसलिए इस मौके पर उनकी कमी काफी खल रही है और यही कमी कार्य करते हुए अखरती रहती है।`
आडवाणी ने कहा, `आजादी के बाद भारत को जितना महत्व मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पाया है। 20वीं शताब्दी में भी भारत को वह दर्जा अभी तक नहीं मिल पाया है लेकिन मुझे भरोसा है कि 21वीं सदी भारत की ही होगी।` सभागार में मौजूद हजारों लोगों का आह्वान करते हुए आडवाणी ने कहा कि यहां मौजूद सभी लोगों को यह दृढ निश्चय करना होगा कि वह अपने-अपने तरीके से देश को आगे ले जाने में सहयोग करेंगे।
आडवाणी ने इस मौके पर यह भी साफ किया कि वह जीवन में कभी भी नैतिकता से समझौता नहीं करेंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे। इससे पूर्व कलाम ने कहा कि देश आर्थिक महाशक्ति तभी बन पाएगा जब उत्तर प्रदेश का आर्थिक विकास सही तरीके से होगा। कलाम ने युवाओं से आगे बढ़कर देश की जिम्मेदारी सम्भालने की भी अपील की और यह भी कहा कि 21वीं सदी भारत की ही होगी।
कलाम ने कहा, `मैं उप्र के लगभग सभी हिस्सों में घूमा हूं। पश्चिम से लेकर पूर्व तक हर जगह गया हूं। यहां संसाधानों की कमी नहीं है। यदि यहां की सरकार चाहे तो यह प्रदेश आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ सकता है।` उन्होंने कहा, `मैं पिछली बार जब लखनऊ आया था तब एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से भी मुलाकात हुई थी। मैंने उन्हें यह बातें बतायीं थी। उनसे कहा था कि राजनीति से ऊपर उठकर यदि सभी पार्टी के लोग एकजुट होकर प्रयास करें तो प्रदेश का काफी विकास हो सकता है।`
उन्होंने कन्वेंशन सेंटर में मौजूद लोगों को यह भी याद दिलाया कि उप्र से राजनीति के क्षेत्र में काफी महान लोग निकले हैं और यह प्रदेश हमेशा से ही देश के विकास में अहम योगदान देता रहा है। साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर की प्रशंसा करते हुए कलाम ने कहा, `यह देखकर काफी हर्ष होता है कि सांसद और विधायक निधि से इतनी बेहतरीन इमारत बनकर तैयार हुई है। इससे भी अधिक खुशी इस बात से है कि आज अटल जी का सपना पूरा हो गया।`
इस मौके पर उन्होंने भाजपा के स्थानीय सासंद लालजी टंडन की प्रशंसा करते हुए कहा, `अटल जी का सपना पूरा करने में आपने काफी मेहनत की है और इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं।` राजधानी लखनऊ के शाहमीना रोड पर करीब 25 करोड़ की लागत से बना साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर का पहला चरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पूरा हुआ था। कलाम ने शुक्रवार को इसके दूसरे चरण का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान पूरा कन्वेंशन सेंटर खचाखच भरा हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 27, 2013, 22:06