Last Updated: Friday, January 11, 2013, 18:48

नई दिल्ली : वाकपटुता के लिए दुनिया भर में मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण अब कंप्यूटर माउस की एक क्लिक पर सुने जा सकेंगे। चाहे वह भाषण दिल्ली के चांदनी चौक में दिया गया हो या फिर मुंबई के शिवाजी पार्क में।
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज 15 जनवरी को अटल जी पर आधारित वेब पोर्टल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट अटलजी डाट ओआरजी’ राष्ट्र को समर्पित करेंगी। इस वेब पोर्टल को ‘समग्र अटलजी’ परियोजना के तहत शुरू किया जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दिसंबर 2010 में समग्र अटलजी परियोजना का ऐलान किया था।
इस वेब पोर्टल पर वाजपेयी के चित्र, वीडियो, लेख, कविताएं और किताबों का संकलन होगा। पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद अटल ही ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री हैं, जिनकी इस तरह की मजबूत वेब उपस्थिति दर्ज होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 18:48