अटल बिहारी वाजपेयी नहीं हैं नरेंद्र मोदी: पायलट

अटल बिहारी वाजपेयी नहीं हैं नरेंद्र मोदी: पायलट

नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी को ‘शेखी बघारने वाला स्वयंभू नायक’ करार देते हुए केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसा बन पाना संभव नहीं है।

कांग्रेस नेता ने साथ ही कहा कि मोदी और कई दूसरे भाजपा नेताओं के जीवन का लक्ष्य ‘प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने के लिए हर तरह का समझौता करना’ है, लेकिन उन्हें यह समझना होगा कि ‘आप रातों रात अपनी छवि को बदल नहीं सकते’।

पायलट ने कहा, ‘देश का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखने वाले लोग जो पद पाने के लिए योजना बनाते हैं और साजिशों का सहारा लेते हैं, वह इसमें कभी सफल नहीं हो पाएंगे। यह पद आपके काम, ईमानदारी और लोगों के बीच आपकी स्वीकृति से खुद ब खुद मिल जाता है।’

केंद्र सरकार में कंपनी मामलों के मंत्री और राजस्थान के अजमेर से लोकसभा के 36 वर्षीय सांसद ने कहा कि मोदी खुद को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अवतार के रूप में पेश कर रहे हैं, लेकिन ‘मोदी वाजपेयी नहीं हैं।’

पायलट का यह बयान मोदी की उस टिप्पणी के बाद मचे हंगामे के बीच आया है, जिसमें उन्होंने खुद को ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ बताया है और कहा कि राज्य में वर्ष 2002 में दंगों के समय उन्होंने ‘बिल्कुल सही काम किया था’।

गुजरात के मुख्यमंत्री को अगले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का मुख्य प्रचारक बनाया गया है और उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 14, 2013, 19:17

comments powered by Disqus