Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 19:29
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुम्बई : दिल्ली गैंग रेप की घटना के बाद एक और राजनीतिज्ञ के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। मुम्बई में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अबु आजमी ने मंगलवार को कहा कि शहरों में महिलाओं के घूमने-फिरने की आजादी में कटौती होनी चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अबु आजमी ने कहा कि शहरों में महिलाओं एवं पुरुषों को घूमने-फिरने और एक-दूसरे के सम्पर्क में आने की ज्यादा आजादी मिली हुई है और संभवत: यह एक बड़ा कारण है जिसके चलते बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं।
एक अन्य विवाद खड़ा करने वाले बयान में सपा नेता ने कहा कि महिलाओं को कमजोर समझा जाता है। आजमी ने कहा कि विवाहेतर संबंध रखने वाली महिलाओं को दंडित भी किया जाना चाहिए।
उन्होंने पूछा,‘बलात्कारियों के लिए हम फांसी की सजा की मांग तो करते हैं लेकिन उन महिलाओं का क्या जो उन पुरुषों से संबंध बनाती हैं जिनके साथ उनकी शादी नहीं हुई है।’
आजमी ने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति महिलाओं को बिना शादी के पुरुषों के साथ घूमने की आजादी नहीं देता। सपा नेता ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के लिए हिंदी सिनेमा को भी जिम्मेदार ठहराया।
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 18:48