Last Updated: Friday, July 19, 2013, 16:39
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रंगभेद विरोधी आंदोलन के नेता नेल्सन मंडेला के 95वें जन्मदिन के मौके पर आज कहा कि वह मानवाधिकारों के मूल्यों में भरोसा रखने वाले लोगों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे। मंडेला का गुरुवार को जन्मदिन था। सोनिया ने इसे पूरी तरह विशेष मौका बताते हुए मंडेला की प्रशंसा की और उन्हें ‘साहसिक योद्धा’ और ‘अदम्य भावनाओं का प्रतीक’ बताया।
उन्होंने कहा, ‘आज जब दुनिया का सामना नैतिक शक्ति वाले नेतृत्व के संकट से हो रहा है, ऐसे में आप अदम्य भावनाओं का प्रतीक बने हुए हैं। हम प्रार्थना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि दुनिया आपकी बुद्धिमत्ता से लाभ प्राप्त करती रहे।’ सोनिया ने मंडेला के साथ अपनी मुलाकातों को भी याद किया और कहा कि वह हमेशा उन स्मृतियों को संजोकर रखेंगी।
अस्वस्थ मंडेला के लिए लिखे अपने संदेश में सोनिया ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में हम सब आपके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित रहे हैं। हमारे देश के लोग दक्षिण अफ्रीका तथा शेष दुनिया के लोगों के साथ मिलकर आपके जल्दी सेहतमंद होने की कामना करते हैं। आपका जीवन संघर्ष और बलिदान का संदेश रहा है। आपकी नम्रता, क्षमा और दया की भावना ने उन सभी के दिल को छूआ है जिन्हें आपको जानने का विशेषाधिकार मिला है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 16:39