Last Updated: Thursday, July 18, 2013, 20:00

नई दिल्ली: बैंगलुरू- हैदराबाद की उड़ान में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए दक्षिण भारत की अभिनेत्री निथ्या मेनन को काकपिट में प्रवेश करने की इजाजत देने पर एयर इंडिया के दो पायलटों को निलंबित कर दिया गया है।
एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा, ‘ दोनों पयलटों को निलंबित कर दिया गया है और रोस्टर से हटा दिया गया है। इस मामले की जांच जारी है।’ उन्होंने कहा कि यह मामला तक सामने आया जब एक यात्री ने इस बारे में एयर लाइन के समक्ष शिकायत की। पायलटों की पहचान जगन एम रेड्डी और एस किरण के रूप में की गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि विमानन नियामक डीजीसीए ने इस मामले को गंभीरता से लिया है जो पिछले महीने घटी थी। उन्होंने कहा कि दोनों पायलटों को निलंबित कर दिया गया है और इस मामले में आतंरिक जांच चल रही है । नागर विमानन महानिदेशक इस तरह से सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किये जाने की पूरी जांच कर रही है।
इस मामले में अपनी शिकायत में यात्री ने कहा कि उस अभिनेत्री को उस समय काकपिट में प्रवेश करने की अनुमति दी गई जब विमान वायु मार्ग पर आगे बढ़ रहा था। अभिनेत्री निरीक्षक की सीट पर बैठ गई जो डीजीसीए की ओर से पर्यवेक्षक और निरीक्षक के लिए आरक्षित की गई है।
सूत्रों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आने के बाद डीजीसीए काकपिट में चालक दल के सदस्यों पर कड़ा दंड लगाने के लिए नियमों में संशोधन करने पर विचार कर रही है। 9/11 आतंकी हमले के बाद यात्रियों का काकपिट में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 18, 2013, 20:00