'अदालतों से बाहर समांनातर मुकदमा नहीं' - Zee News हिंदी

'अदालतों से बाहर समांनातर मुकदमा नहीं'




नई दिल्ली : टूजी मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय की भूमिका पर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा जवाब मांगे जाने पर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुद्धवार को कहा कि क्योंकि मामला पहले से ही अदालत के समक्ष है इसलिए बाहर समानांतर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता।

 

खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, अदालतों के बाहर समानांतर मुकदमा नहीं चलाया जा सकत, एक आधारभूत सी चीज है जो मैं चाहता हूं कि श्री आडवाणी को जाननी चाहिए कि अगर कोई मामला विचाराधीन है तो उसका एक सिद्धांत है कि आप अदालत में हो रही चीजों पर चर्चा नहीं कर सकते।

 

उन्होंने कहा कि यदि चीजों पर अदालत के बाहर चर्चा की जाती है तो डर है कि आप अदालत द्वारा की जाने वाली चीजों को प्रभावित करेंगे। खुर्शीद आडवाणी की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया कर रहे थे कि यदि प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह महसूस किया कि तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 2जी घोटाले को रोकने के लिए समय पर कदम नहीं उठाए तो प्रधानमंत्री को उनके खिलाफ जांच की अनुमति दे देनी चाहिए थी।

 

आडवाणी ने कहा था प्रधानमंत्री के लिए उन्हें (चिदंबरम) निर्दोष बताकर उनमें भरोसा जताने की जगह उनकी भूमिका की जांच की अनुमति देना उचित रहता । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 2, 2011, 20:42

comments powered by Disqus