अदालत में हाजिर हुए रामदास, जमानती वारंट रद्द

अदालत में हाजिर हुए रामदास, जमानती वारंट रद्द

नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदास के हाजिर होने के बाद दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को उनके खिलाफ जारी जमानती वारंट रद्द कर दिया।

भ्रष्टाचार का यह मामला एक मेडिकल कालेज को छात्रों को प्रवेश देने की कथित रूप से अवैध अनुमति देने से जुड़ा हुआ है। पूर्व मंत्री एक ऐसे कालेज को प्रवेश की कथित रूप से अनुमति देने के मामले में अभियोजन झेल रहे हैं जिसमें पर्याप्त संकाय सदस्य नहीं थे और पाठ्यक्रम चलाने के लिए क्लिनिकल ढांचा तक नहीं था।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश तलवंत सिंह ने पीएमके नेता रामदास के अदालत में हाजिर होने के बाद उनके खिलाफ सात जुलाई को जारी जमानती वारंट वापस ले लिया। रामदास के वकील ने अदालत को आश्वासन दिया कि उनका मुवक्किल भविष्य में सम्मन जारी होने के बाद अनुपस्थित रहने जैसा कृत्य नहीं करेगा। इस बीच, रामदास ने अपने वकील प्रमोद दुबे के जरिये अपनी जमानत याचिका भी दायर की थी।

अदालत इस जमानत याचिका पर सीबीआई से 20 जुलाई तक जवाब तलब किया है। इस मामले में अब 20 जुलाई को आगे सुनवाई होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 20:44

comments powered by Disqus