अधिकारियों-जवानों में तकरार पर एंटनी ने जताई चिंता

अधिकारियों-जवानों में तकरार पर एंटनी ने जताई चिंता

अधिकारियों-जवानों में तकरार पर एंटनी ने जताई चिंतानई दिल्ली : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने अधिकारियों और जवानों के बीच तकरार की घटनाओं पर आज चिंता जतायी लेकिन कहा कि सशस्त्र बल ऐसी घटनाओं से स्वयं निपटने में सक्षम हैं एंटनी ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, प्रत्येक घटना मेरे लिए चिंता का विषय है लेकिन सशस्त्र बलों को ऐसी घटनाओं से निपटने में बेहतर रूप से प्रशिक्षित हैं। वे इससे अपने तरीके से निपट रहे हैं। आज भी सेनाध्यक्ष के साथ मेरी संक्षिप्त चर्चा हुई और वे इससे निपट रहे हैं।

रक्षा मंत्री से सेना में अधिकारियों और जवानों के बीच झगड़े की तीन प्रमुख घटनाओं के बारे में पूछा गया था जिसमें नवीनतम घटना जम्मू कश्मीर के सांबा स्थित 16वीं कैवलरी इकाई के एक जवान के आत्महत्या किये जाने के बाद सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई तकरार शामिल है। गत मई में ऐसी ही घटना लद्दाख स्थित 226 आर्टिलरी रेजीमेंट में हुई थी तथा एक अन्य मामले में 45 कैवलरी इकाई के अधिकारियों और जवानों के बीच गत वर्ष जून में पंजाब के गुरदासपुर में झगड़ा हुआ था।

सशस्त्र बलों में आत्महत्या के मामलों के बारे में पूछे जाने पर एंटनी ने कहा, सशस्त्र बल में यदि एक भी आत्महत्या होती है तो मुझे पीड़ा होती है। पूर्व की तुलना में सशस्त्र बलों में आत्महत्या और साथी जवानों की हत्या के मामलों में थोड़ी कमी आयी है। उन्होंने कहा, लेकिन मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि एक सैनिक की आत्महत्या भी मेरे लिए पीड़ा का विषय है लेकिन गत कुछ वषरें के दौरान हम ऐसे मामलों को धीरे धीरे कम करने में सफल हुए हैं। सिक्किम के फिंगर क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की ओर से दबाव बढ़ाये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इसे ‘भटकाव’ करार देते हुए खारिज किया और कहा कि सीमा पर कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 00:49

comments powered by Disqus