Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 23:55

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दोषी सांसदों के संबंध में अध्यादेश लाने के सरकार के फैसले पर पार्टी से अलग राय जाहिर करके आज विवाद पैदा कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर राजनैतिक आम सहमति होती तो यह बेहतर होता।
सिंह ने कहा, ‘इस तरह के विवादास्पद मामलों में यह हमेशा बेहतर होता है कि अध्यादेश लाने की बजाय राजनैतिक आम सहमति बनाई जाए।’ गौरतलब है कि सिंह का बयान भाजपा की ओर से सरकार के अध्यादेश का सहारा लेने को लेकर की गई आलोचना के बाद आया है।
सिंह का बयान पार्टी प्रवक्ता राज बब्बर के विपक्ष की आलोचना को खारिज करने के बीच आया है। बब्बर ने कहा कि ‘अध्यादेश का उद्देश्य संविधान की गरिमा की रक्षा’ करना है। उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि इस कदम के जरिए व्यक्ति विशेष को बचाया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 23:55