अनशन के लिए अन्ना पहुंचे मुंबई - Zee News हिंदी

अनशन के लिए अन्ना पहुंचे मुंबई






मुम्बई : प्रभावी लोकपाल के लिए तीन दिवसीय आंदोलन की पूर्व संध्या पर समाजसेवी अन्ना हजारे मुम्बई पहुंच गए। अन्ना मंगलवार से बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में मंगलवार को अनशन शुरू करेंगे। उनके स्वयंसेवी और समर्थक तैयारियों में जुटे हुए हैं।

 

अन्ना हजारे के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि सुरक्षा कारणों से हम इस बात का खुलासा नहीं कर रहे हैं कि सोमवार को अन्ना रात्रि विश्राम कहां करेंगे। सूत्रों का कहना है कि वह बांद्रा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्टहाउस में ठहरेंगे।

 

प्रदेश के गृह विभाग की अन्ना हजारे की गतिविधियों और भाषणों पर पैनी नजर रहेगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) यूसी सारंगी ने कहा कि प्रदेश सरकार अन्ना के आंदोलन पर पैनी नजर रखेगी।

 

धरनास्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहां तक जाने वाली सड़क पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 23:31

comments powered by Disqus