'अनशन तो होकर रहेगा, जंतर मंतर पर हो या फिर जेल में'

'अनशन तो होकर रहेगा, जंतर मंतर पर हो या फिर जेल में'

'अनशन तो होकर रहेगा, जंतर मंतर पर हो या फिर जेल में'ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : टीम अन्ना को 25 जुलाई से होने वाले अनशन के लिए दिल्ली पुलिस ने इजाजत देने से मना कर दिया है। टीम अन्ना ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन की इजाजत मांगी थी। दिल्ली पुलिस के फैसले का विरोध करते हुए टीम अन्ना ने भी साफ कर दिया है कि वह अनशन जंतर-मंतर पर ही करेंगे या फिर तिहाड़ जेल में। टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में कहा है कि अनशन हर हाल में होगा।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए अरविंद ने कहा, 'देश के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अनशन हर हाल में होकर रहेगा। चाहे जंतर मंतर पर हो या फिर जेल में हो।' केजरीवाल के मुताबिक इस तरह का नजरिया लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना से कहा कि अनशन के मुद्दे पर वह पहले बात करें। दिल्ली पुलिस ने अनशन की इजाजत नहीं देने के पीछे कई कारण गिनाए हैं। पुलिस का कहना है कि इसी वक्त संसद का मॉनसून सत्र शुरू होना है। इसके अलावा जंतर-मंतर पर कई और भी प्रदर्शन होने हैं। इसलिए इतने लंबे समय के लिए सिर्फ टीम अन्ना को अनशन की इजाजत नहीं दी जा सकती।

टीम अन्ना भी इस बात को लेकर अड़ी हुई है कि अनशन स्थल में बदलाव नहीं होगा। टीम अन्ना को पता है कि अगर सरकार ने टीम के खिलाफ कोई कार्रवाई की तो जनता की सहानुभूति उन्हें मिलेगी। इसीलिए टीम अन्ना ने ऐलान कर दिया है कि अनशन या तो जंतर मंतर पर होगा या फिर तिहाड़ जेल में।

First Published: Thursday, July 5, 2012, 16:59

comments powered by Disqus