Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 09:06
लखनऊ: खाद्यान्न घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को छापेमारी की है। यह छापे लखनऊ समेत 12 जगहों पर मारे गए है। 2 लाख करोड़ से ज्यादा के इस घोटाले में कई जनप्रतिनिधियों व अधिकरियों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। इस मामले में सीबीआई को 26 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट पेश करनी है।
सीबीआई की टीमों ने लखनऊ के गोसाईगंज, मोहनलालगंज, मलीहाबाद, जिया मउ, गोमतीनगर और बक्शी का तालाब सहित 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
देश के सबसे खाद्यान्न घोटाले का सच सन् 2004 में सामने आया था। उस समय राज्य में मायावती की सरकार थी। शिकायत के बाद 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इसकी जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी थी। बसपा सरकार ने इसकी जांच एसआईटी को सौंपी थी। इसके बाद कोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई के हवाले कर दी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 14:36