Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 23:49
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर करारा प्रहार करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर जवाबी हमला बोलते हुए आज उन पर आरोप लगाया कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर हमले करने के लिए ‘अनैतिक’ हथकंडे अपनाते हैं और ऐसा करके वह प्रत्येक बार अपना सीना ठोंकते हैं।
रमेश ने एक टीवी टॉक शो में कहा, ‘श्रीमान मोदी डगलस जार्डिन (इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान) के बाद अनैतिक हमले करने वाले व्यक्ति हैं और आपको पता है जब डगलस शरीर को निशाना बनाकर की जाने वाली गेंदबाजी कर रहे थे तो बिल वुडफिल ने क्या कहा, उन्होंने कहा था कि दो टीमें हैं और उसमें से एक नहीं खेल रही है।’
उन्होंने कहा, ‘वह (मोदी) जिस कठोर और अभद्र तरीके से प्रचार कर रहे हैं हम वैसा नहीं करना चाहते लेकिन इसी के साथ वह एक राजनीतिक वास्तविकता हैं।’ दाहिने हाथ के बल्लेबाज जार्डिन को वर्ष 1932-1933 आस्ट्रेलिया के एशेज दौरे के लिए जाना जाता है जब उन्होंने शार्ट पिच की गेंदें फेंककर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के शरीर को निशाना बनाने की ‘बॉडीलाइन’ रणनीति अपनायी थी। आलोचक इस तरह की गेंदबाजी को आक्रामक और शारीरिक रूप से खतरनाक मानते हैं।
रमेश की यह टिप्पणी मोदी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला किये जाने के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था, ‘ए मतलब आदर्श घोटाला, बी मतलब बोफोर्स घोटाला, सी मतलब कोयला घोटाला, डी मतलब दामाद घोटाला। यह नई एबीसीडी है जिसे कांग्रेस ने बच्चों के लिए वर्णमाला की नई किताब मुहैया कराने के लिए अपनाया है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 23:49