Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 13:55

नई दिल्ली : वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रविवार को जंतर-मंतर पर प्रस्तावित अपना एक दिन का अनशन स्थगित कर दिया है। अन्ना हजारे अब 25 मार्च को अनशन करेंगे। साथ ही उन्होंने ह्विसलब्लोअर्स के परिवारों को अपने अनशन में शामिल होने का न्योता दिया है। ज्ञात हो कि अन्ना हजारे ने संसद में लोकपाल विधेयक पारित करने और उसमें ह्विसलब्लोअर की सुरक्षा के लिए सख्त उपाय करने की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता का यह अनशन घोटालों एवं भ्रष्टाचार के पर्दाफाश की कोशिश करने वाले कई ह्विसलब्लोअर की हत्याओं की प्रतिक्रिया में है। अन्ना हजारे के मुताबिक एक प्रभावी लोकपाल से न्याय सुनिश्चित हो सकेगा। गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) इंडिया अगेंस्ट करप्शन के एक प्रवक्ता ने कहा कि जन लोकपाल विधेयक ह्विसलब्लोअर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करता है लेकिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा प्रस्तावित विधेयक अपर्याप्त है और सीवीसी को शक्तियों के बगैर जिम्मेदारी देता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 19:25